सद्भावना आवाज़
बलरामपुर l
बलरामपुर के ललियां थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मोटरसाइकिल से अपने पिता को लेने जा रहे युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। जिससे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक सहित ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।मिली जानकारी के अनुसार बृजेश कुमार तिवारी पुत्र कृष्ण मोहन तिवारी 20 निवासी काशीपुर थाना ललिया मोटरसाइकिल से अपने पिता को लाने जा रहा था। कोडरी ललिया मार्ग पर कोडरी गांव के निकट गन्ना क्रय केंद्र से गन्ना लादने जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बृजेश कुमार तिवारी को रौंद दिया।
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/balrampur-scooty-riding-youth-crushed-to-death-by-truck/
जांच की जा रही
फिर वो भागने लगा लेकिन राहगीरों ने दौड़कर ट्रक को रोक लिया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो युवक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेते हुए ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया की शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है। आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/balrampur-scooty-riding-youth-crushed-to-death-by-truck/
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/balrampur-scooty-riding-youth-crushed-to-death-by-truck/
Follow for more updates…
Facebook Twitter Instagram YouTube