सद्भावना आवाज़
बहराइच।
बहराइच जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि महिला का पति घायल है। उसका इलाज चल रहा है। मृतक युवक बाराबंकी जनपद का निवासी है।बाराबंकी जिले के पर रामनगर गांव बहराइच जनपद के जरवल रोड थाना क्षेत्र में पड़ता है। गांव निवासी अर्जुन पुत्र पप्पू गन्ना लेकर आईपीएल चीनी मिल जरवल रोड आया था। गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली पर बैठा था। तभी अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली ने चालक अर्जुन को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चीनी मिल के प्रबंधक टीएस राणा ने बताया कि मृतक के पास से गन्ना टोकन की पर्ची मिली, साथ ही उसकी पहचान भी हुई।
केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी
जिस पर जरवल रोड पुलिस को सूचना दी गई जबलपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार राव ने मौके पर पहुंच कर जांच की। परिवार के लोगों को सूचना दी गई। परिवार के लोग रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक युवक के पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। उन्होंने बताया कि मृतक के पिता पप्पू ने बताया कि रामनगर गांव निवासी नंगू ने बेटे को गन्ना लेकर भेजा था। उधर हरदी थाना क्षेत्र के बन गांव निवासी मुबारक अपनी पत्नी शबा बेगम (22) के साथ श्रावस्ती जनपद के गिलौला थाना क्षेत्र के भैंसहवा गांव में बाइक से गया था। मुबारक ने बताया कि उसकी पत्नी की नानी गांव में रहती है।
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/three-arrested-for-killing-leopard-murder-was-done-by-beating/
अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी
गुरुवार देर रात बाइक से दंपति वापस अपने गांव आ रहे थे। दरगाह थाना क्षेत्र के अशोका गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पति घायल हो गया पति को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना किस वाहन से हुई है, इसका पता नहीं चल सका है।
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/three-arrested-for-killing-leopard-murder-was-done-by-beating/
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/three-arrested-for-killing-leopard-murder-was-done-by-beating/
Follow for more updates…
Facebook Twitter Instagram YouTube