सद्भावना आवाज़
उत्तर प्रदेश।
मुजफ्फरनगर में एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान यूपी सरकार के दो मंत्रियों के बीच तीखी बहस का मामला सामने आया है। यह वाकया केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री और रालोद (राष्ट्रीय लोक दल) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के एक कार्यक्रम के दौरान हुआ, जिसमें यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार और राज्यमंत्री कपिल देव मंच पर एक साथ मौजूद थे। कार्यक्रम का आयोजन मुजफ्फरनगर में नवनिर्मित आईटीआई के लोकार्पण के अवसर पर किया गया था। जब जयंत चौधरी मंच से लोगों को संबोधित कर रहे थे, तब मंच पर बैठे इन दोनों मंत्रियों के बीच प्रोटोकॉल को लेकर बहस शुरू हो गई।
दोनों मंत्रियों में तीखी नोकझोंक
सूत्रों के अनुसार, यह बहस इस बात को लेकर थी कि कार्यक्रम में किसे कितना महत्व और सम्मान दिया जाना चाहिए। बहस इतनी बढ़ गई कि कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, जो रालोद कोटे से सरकार में शामिल हैं, मंच से उठकर अलग जाकर बैठ गए। इस दौरान जयंत चौधरी अपना संबोधन जारी रखे हुए थे, लेकिन मंच पर चल रही इस बहस ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों मंत्रियों को एक-दूसरे से तीखी नोकझोंक करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि जब विवाद ज्यादा बढ़ गया तो अनिल कुमार ने खुद को अलग कर लिया और मंच के एक कोने में जाकर बैठ गए।
इसे पढें:बेटियों के साथ दरिंदगी करने वालों का गैंग बन चुकी है सपा: सीएम योगी
इसे पढें:बजाज फाउंडेशन का वर्धा गांवों में ग्रामीण विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम