बलरामपुर जिले में तुलसीपुर रोड पर एमएलके डिग्री कॉलेज के पास सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है। नगर कोतवाल शैलेष सिंह ने घटना रविवार की देर रात की है। बाइक से दोनों युवक शहर से लखौरा गांव जा रहे थे। अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी।थाना हरैया सतघरवा के लखैरा के दो युवक शहर से घर जा रहे थे। शहर से निकल ही थे कि एमएलके डिग्री कॉलेज के पास अज्ञात वाहन में ठोकर मार दी। घटनास्थल पर छोटे भाई हर्षित (19) की मौत हो गई।
परिवार में कोहराम मचा
वहीं गंभीर अवस्था में डाल्टन (32) को जिला अस्पताल से लखनऊ के लिए रेफर किया गया। उसे लखनऊ ले जा रहे थे रास्ते में करनैलगंज गोंडा के पास उसकी भी मृत्यु हो गई। मृतकों के पिता मंगलेश कुमार ने बताया कि छोटा भाई हर्षित बड़े भाई डाल्टन को शहर से घर के लिए ले जाने आया था। उसे लेकर वह घर जा रहा था। मृतक डाल्टन की शादी हो चुकी है और उसके एक लड़का और एक लड़की है। वहीं छोटे लड़के की अभी शादी नहीं हुई है। पुलिस ने दोनों युवकों के शव को पीएम के लिए भेजा है। वहीं युवकों की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।