सद्भावना आवाज़
लखनऊ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को साढ़े तीन घंटे मथुरा में रहेंगे। वह यहां 14 से 27 नवंबर तक चलने वाले ब्रज रज उत्सव में कृष्ण भक्त मीराबाई के 525वें जन्मोत्सव में शामिल होंगे। बुधवार को पीएम का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी हुआ। उनके श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर दर्शन करने का संभावित कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है। माना जा रहा है कि देवोत्थान एकादशी पर शहर में उमड़ी भीड़ और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के परिक्रमा लगाने के चलते जन्मस्थान में दर्शन का कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है।
मीराबाई जन्मोत्सव समारोह में होंगे शामिल
प्रधानमंत्री रहते नरेंद्र मोदी चौथी बार गुरुवार को मथुरा आ रहे हैं। वह तीसरे पहर 3.50 बजे आगरा एयरपोर्ट से मथुरा के लिए हेलीकाप्टर से उड़ान भरेंगे। 4.15 बजे उनका हेलीकाप्टर सेना के परिसर में स्थित हेलीपैड पर उतरेगा। यहां से वह कार से मथुरा के धौली प्याऊ स्थित रेलवे मैदान में आयोजित भक्त मीराबाई के जन्मोत्सव समारोह में शामिल होंगे। यहां पर मीराबाई पर आधारित नृत्य नाटिका फिल्म अभिनेत्री और सांसद हेमामालिनी प्रस्तुत करेंगी। ये नृत्य नाटिका करीब डेढ़ घंटे की है।पीएम को मीराबाई पर आधारित करीब पांच मिनट की डाक्यूमेंट्री भी दिखाई जाएगी।
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/yogi-land-will-be-purchased-along-these-five-expressways-in-up-30-industrial-corridors-will-be-built/
पीएम की अगवानी सीएम खुद करेंगे
यहां पर पीएम मीराबाई पर डाक टिकट भी जारी कर सकते हैं। उनका करीब 40 मिनट का संबोधन होगा। पीएम की अगवानी खुद सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे। तीन घंटे तक कार्यक्रम में रहने के बाद पीएम मोदी वह शाम 7.40 बजे हेलीपैड पर पहुंचेंगे और फिर यहां से हेलीकाप्टर से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।प्रधानमंत्री के पहले वृंदावन में ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर, मदन मोहन मंदिर और मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान और द्वारकाधीश मंदिर जाने का कार्यक्रम था। गुरुवार को देवोत्थान एकादशी है। शादी समारोह बड़ी संख्या में हैं। दूसरे, बड़ी संख्या में श्रद्धालु मथुरा और वृंदावन की परिक्रमा करते हैं।
श्रद्धालुओं को होने वाली परेशानी
इसे देखते हुए दो दिन पहले एसपीजी ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान पहुंचकर व्यवस्थाएं देखीं और जिला प्रशासन के साथ केवल जन्मस्थान में दर्शन पर सहमति बनी। लेकिन अब जन्मस्थान जाने का कार्यक्रम शामिल नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि सड़क पर उमड़ने वाली भीड़ और पीएम के दौरे से श्रद्धालुओं को होने वाली परेशानी को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है।
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/yogi-land-will-be-purchased-along-these-five-expressways-in-up-30-industrial-corridors-will-be-built/
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/yogi-land-will-be-purchased-along-these-five-expressways-in-up-30-industrial-corridors-will-be-built/
Follow for more updates…