बलरामपुर । डिप्थीरिया की रोकथाम के लिए गुरुवार से स्कूलों में टीकाकरण अभियान की शुरुआत कर दी गई है। इस अभियान का शुभारंभ विकास खंड बलरामपुर के प्राथमिक विद्यालय कलवारी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत कक्षा पांच और कक्षा दस के बच्चों को टीडी (टेटनस और डिप्थीरिया) वैक्सीन दी जाएगी। 24 अप्रैल से 10 मई तक चलने वाले इस अभियान का उद्देश्य जिले में डिप्थीरिया के बढ़ते मामलों को रोकना है। इसके तहत सभी स्कूलों और मदरसों के बच्चों को टीका लगाया जाएगा। अभियान के इस शुभारंभ मौके पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अजय कुमार शुक्ला, डॉ. सिन्थु, डॉ. जावेद अख्तर और अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
इसे पढ़े:खेत के पास मिला खून से सना शव, पुलिस जांच में जुटी
इसे पढ़े:32 बोर का अवैध तमंचा बरामद, आरोपी गिरफ्तार