सद्भावना आवाज़
(उतरौला) बलरामपुर
वन रेंज सादुल्लाह नगर के गजपुर ग्रिंट स्थित अमृत सरोवर पोखरे पर प्रधान प्रतिनिधि गुज्जी लाल चौहान के संयोजन में वन महोत्सव का धूमधाम से आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीण छात्र /छात्राओं ने प्रभात फेरी ,पौधौं की बारात आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किये। छात्राओं द्वारा रैली निकाली गई, जिसमें वन संरक्षण और पर्यावरण के महत्व को जागरूकता के साथ प्रस्तुत किया गया।वन महोत्सव के आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रकृति के महत्व को समझाना और पर्यावरण संरक्षण के लिए आमलोगों में जागरूकता फैलाना था। सदुल्लाह नगर वन रेंज टीम ने वाणिज्यिक पौधों की प्रदर्शनी आयोजित की ,जहां विभिन्न प्रकार के पेड़-पौधों की जानकारी, वन संरक्षण के लिए उपयोगी टिप्स और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। गुज्जी लाल चौहान ने वन महोत्सव को एक महत्वपूर्ण कदम बताया और ग्रामीणों को वन संरक्षण में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, “वन महोत्सव हमारे आस-पास की प्राकृतिक संपदा की रक्षा के लिए हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह समारोह हमें प्रकृति से जुड़कर रहने व हमारे संबंध को मजबूत करने का अवसर प्रदान करता है। ग्रामीणों को इस अवसर पर वनों की महत्ता, जंगली जीवों के संरक्षण का महत्व और वृक्षारोपण के प्राकृतिक लाभों के बारे में जागरूक किया गया है।”
वन महोत्सव कार्यक्रम में अमृत सरोवर तालाब, हाता हवेली, पावर हाऊस, पंचायत भवन, कब्रिस्तान, शमसान, सड़क किनारे, सामुदायिक शौचालय, पाँच परिषदीय विद्यालयों में पीपल, बरगद, अशोक, शहजन, जामुन, सागौन, आँवला, नींबू, अमरूद, लिपिस्कटि गोलडमोहर आदि के लगभग पाँच हजार पोध लगाए गये कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि गुज्जी लाल चौहान, सुरेंद्र चौहान रोजगार सेवक, मुहम्मद हनीफ, शम्भू दत्त चौहान, झिनकन चौहान, ननकू चौहान, भानु वर्मा, रफीउल्लाह, श्याम जी वर्मा, वीरू, अब्दुल्लाह, राजू, अफरोज, शबरोज, हिदायत अली, महमूद आलम, मंगरू, अजीमुददीन, बब्लू, रशीद, श्याम नरायण वर्मा, मुकेश आदि मौजूद रहे।