सद्भावना आवाज़
अंबेडकर नगर।
साक्षात्कार देने पहुंचे अभ्यर्थियों को घंटों बाद निराश होना लौटना पड़ा जिससे अभ्यर्थियों में विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है। बताते चलें कि बीते माह संस्कृत विद्यालयों में संविदा शिक्षकों के लिए भर्ती निकली थी अभ्यर्थियों द्वारा तमाम रुपए खर्च कर फार्म डाले गए तत्पश्चात बीते 2 दिन पूर्व विद्यालयों द्वारा अभ्यर्थियों को मंगलवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के पर दूरभाष वा काल लेटर भेज कर बुलाया गया था। जहां अभ्यर्थी समय पूर्व साक्षात्कार देने पहुंच गये मगर वहां पहुंचने के बाद घंटो तक साक्षात्कार लेने कोई नहीं पहुंचा साथ ही अभ्यर्थियों को पानी पीने वाला बिजली की आवाजाही के कारण गर्मी से जूझना पड़ा ।
साक्षात्कार भी निरस्त
लगभग करीब 12:00 साक्षात्कार का सिलसिला शुरू हुआ जिसमें पता चला कि सभी लोगों का साक्षात्कार नहीं किया जाएगा जो भी लोग पहुंचे हैं उनमें से एक विषय के लिए टॉप टेन लोगों की सूची बनाई गई है उसी सूची में से अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा बाकी लोगों को कुछ देर बाद सूचित किया जाएगा जिसके लिए अभ्यर्थी कई घंटे तक साक्षात्कार के लिए बैठे रहे लेकिन कोई सूचना विभाग द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया साथ ही कई विद्यालयों का साक्षात्कार भी निरस्त होने की सूचना बताई गयी। दिन भर बैठे अभ्यर्थी इंतजार करते रहे साक्षात्कार ना होने के कारण दूरदराज से आए छात्रों को मायूस होकर लौटना पड़ा लेकिन विभाग द्वारा अभ्यर्थियों को सही सूचना उपलब्ध नहीं कराई गई । अभ्यर्थियों का कहना था कि अगर साक्षात्कार नहीं कराना था तो दूरभाष व काललेटर से क्यों बुलाया गया इस बात को लेकर अभ्यर्थियों में काफी नाराजगी व्याप्त रही।