बलरामपुर। सदर ब्लॉक के जबदहा गांव में एक करोड़ 74 लाख 24 हजार रुपये की लागत से पानी की टंकी का निर्माण कार्य तेजी से जारी है। गांव की चार हजार से अधिक आबादी को जल्द ही शुद्ध पेयजल की सुविधा मिलने की उम्मीद है। ग्राम पंचायत के सभी मजरों में पाइपलाइन बिछाने का काम अंतिम चरण में है।
दो साल पहले रखी गई थी आधारशिला
गांव के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए दो वर्ष पहले पानी की टंकी का निर्माण शुरू किया गया था। इस कार्य की जिम्मेदारी दारा कंपनी को सौंपी गई थी, जिसमें पानी की टंकी का निर्माण और पाइपलाइन बिछाने का काम शामिल था। पानी की टंकी का निर्माण पूरा हो चुका है, लेकिन अभी तक सभी मजरों में पाइपलाइन का काम पूरा नहीं हो सका है।
तय समय पर शुरू नहीं हुआ संचालन
निर्धारित योजना के अनुसार, पानी की टंकी का संचालन दो अक्तूबर 2024 को शुरू होना था, लेकिन निर्माण कार्य में देरी के कारण ग्रामीणों को अब तक शुद्ध पेयजल का लाभ नहीं मिल पाया है। ग्रामीणों ने कार्यदायी संस्था के इंजीनियर से जल्द पानी की टंकी का संचालन शुरू कराने की मांग की है।
जल्द कार्य पूरा कराने का निर्देश
जल निगम ग्रामीण के एक्सईएन संदीप सिंह ने बताया कि कार्यदायी संस्था को गांव के सभी मजरों में जल्द पाइपलाइन बिछाकर पानी की टंकी का संचालन शुरू कराने का निर्देश दिया गया है, ताकि ग्रामीणों को जल्द से जल्द शुद्ध पेयजल की सुविधा मिल सके।
इसे पढ़े:लोक गीत और झांकी ने मोहा मन
इसे पढ़े:,25 मरीजों को मिली पोषण पोटली