आज, 25 दिसंबर 2024 को सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बलरामपुर में ‘‘Xavier’s Wonderland विंटर कार्निवल’’ का आयोजन धूमधाम से हुआ। इस विंटर कार्निवल में बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दिन के 11 बजे हुआ, जब मुख्य अतिथि सुयश कुमार, विद्यालय प्रबंध समिति के निदेशक, ने सबसे पहले यीशु की मूर्ति के समक्ष कैंडल जलाकर कार्यक्रम का आगाज़ किया। इसके बाद, कार्निवल बेल बजाकर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई। इसके बाद नन्हे-मुन्ने बच्चों ने ‘‘जिंगल बेल’’ की धुन पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इसके बाद, सांता क्लॉज़ ने बच्चों और उनके अभिभावकों के बीच टॉफी और चॉकलेट्स वितरित की।
कार्यक्रम का मंच संचालन संजय तोमर और रिजवाना सिद्दीकी के मार्गदर्शन में वैभवी दुबे, ओंकार शर्मा, वैभव राणा, अभ्युदय, तारूशी राणा, भाव्या पांडे और आइसना ने सफलता पूर्वक किया। यह विंटर कार्निवल कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 3:00 बजे तक आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों और अभिभावकों के लिए विभिन्न प्रकार के गेम काउंटर, फूड काउंटर और अन्य आकर्षक गतिविधियाँ आयोजित की गईं।
गेम काउंटर में बच्चों ने जमकर खेल खेले
विंटर कार्निवल में विभिन्न काउंटरों पर बच्चों ने मनोरंजन और खेल का पूरा लुत्फ उठाया। क्लास 6th के काउंटर पर, बच्चों और शिक्षकों ने बाउलिंग बॉल, बॉल शार्ट, मैच द कलर और रेनबो रश जैसे खेल खेले। क्लास 7th के काउंटर पर बर्जर रन, एंग्री बर्ड, कैंडल एंड मैचबॉक्स बैलून पिरामिड जैसे खेल थे। वहीं क्लास 8th के काउंटर पर स्ट्रा स्प्रिंट, टिक टोक टो, बिंदी ऑन द पॉइंट, और रिंग ऑन ए थिंग जैसे खेल बच्चों के लिए आयोजित किए गए। क्लास 9th के काउंटर पर मिस्टी बॉक्सिंग, जुगलिंग आर्किटेक्ट, रोलर बॉलर, प्लेन इन द रिंग और बॉटल फ्लिप फ्रेंज़ी जैसे खेलों की धूम रही। क्लास 11th के काउंटर पर रिमोट कैरम, पॉप एंड शॉर्ट, मिनी बास्केटबॉल और डार्ट गेम्स ने बच्चों को खूब आकर्षित किया। क्लास 12th के काउंटर पर कंचन मिश्रा द्वारा हाउजी गेम खेलवाया गया। इन खेलों में जीतने वाले बच्चों को आकर्षक पुरस्कार भी दिए गए।
फूड काउंटर पर स्वादिष्ट व्यंजन
विंटर कार्निवल में विभिन्न काउंटरों पर स्वादिष्ट और विविध प्रकार के व्यंजन उपलब्ध थे। क्लास 6th के बच्चों द्वारा छोला भटूरा और पुलाव, क्लास 7th के बच्चों द्वारा पिज़्ज़ा और स्प्रिंग रोल, क्लास 8th के बच्चों द्वारा चाइनीस कॉर्नर, क्लास 9th के बच्चों द्वारा समोसा, चाय और कॉफी, और क्लास 11th के बच्चों द्वारा नूडल्स, मोमोज इत्यादि का स्वाद लिया गया। इन व्यंजनों को बच्चों और अभिभावकों ने बड़े चाव से खाया और इसका आनंद लिया।
कूपन बंपर प्राइज और उपहार
कार्यक्रम में आयोजन समिति द्वारा बंपर प्राइज भी रखा गया था, जिसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में साइकिल, द्वितीय पुरस्कार के रूप में रोलर स्कूटर, और तृतीय पुरस्कार के रूप में रोलर स्केट्स थे। साथ ही, पहले 50, 75, 100 और 150 कूपन अर्जित करने वाले काउंटर्स को भी उपहार वितरित किए गए, जो कार्यक्रम के दौरान एक और आकर्षण का केंद्र बने।
कार्यक्रम की सफलता में शिक्षक-शिक्षिकाओं का योगदान
इसके अलावा, बच्चों ने विभिन्न प्रकार के झूलों का भी आनंद लिया, जिनमें कोलंबस, जायंट व्हील, मिकी माउस, मैरी गो राउंड कार, मैरी गो राउंड हॉर्स, मैरी गो राउंड पिकॉक और हॉर्स रायडिंग जैसे आकर्षक झूले शामिल थे। बच्चों ने सेल्फी प्वाइंट, कैरोके, पॉटरी जैसी गतिविधियों का भी आनंद लिया। इसके साथ ही, बच्चों ने टैटू स्टूडियो पर जाकर विभिन्न आकर्षक टैटू भी बनवाए। बच्चों ने डीजे की धुन पर डांस करते हुए अभिभावकों के साथ मस्ती की, जो कार्यक्रम का एक और हर्षपूर्ण पहलू था। सेंट जेवियर्स स्कूल के इस विंटर कार्निवल कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्कूल के शिक्षकों और डिज्नी स्कूल के सभी टीचर्स ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों ने खेलकूद, झूलों और अन्य गतिविधियों के जरिए खूब आनंद लिया और इस दिन को यादगार बना लिया।