सद्भावना आवाज़
बहराइच।
बहराइच में शहर के स्टेशन रोड पर स्थित बीयर की दुकान पर दबंगों ने जमकर उत्पात मचाया। मुनीम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हवीं सभी को मेडिकल के लिए भेजा है।दरगाह शरीफ थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड पर बीयर की दुकान है। दुकान का ठेका टिकाऊ नाम के शख्स का है। वहीं दुकान पर माधव नाम के व्यक्ति की अगुवाई में तीन मुनीम रहते हैं। मुनीम का कहना है कि एक युवक आया उसने बीयर ली। बीयर का पैसा मांगने पर उसने पहले शराब दे देने की बात कहते हुए विवाद शुरू कर दिया।काफी प्रयास के बाद भी युवक नहीं समझा।
इसे पढ़ें: \https://sadbhavnaawaj.com/car-overturned-while-making-a-reel-four-people-injured-in-the-accident/
मेडिकल जांच और तहरीर के बाद आगे की कार्रवाई
कुछ देर बाद वह अपने डेढ़ दर्जन साथियों के साथ दुकान पर आ धमका। इसके बाद बवाल शुरू कर दिया। दुकान के बाहर मौजूद वाहनों में तोड़फोड़ की। दुकान के बाहर मौजूद राम प्रताप जायसवाल और रवि गुप्ता ने बताया कि दबंगों ने दुकान के अंदर घुसकर लूटपाट करने की कोशिश भी की, लेकिन एक युवक के पकड़े जाने पर अन्य सभी फरार हो गए।इस मामले में प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र कुमार मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ की जा रही है। मेडिकल जांच और तहरीर के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/car-overturned-while-making-a-reel-four-people-injured-in-the-accident/
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/car-overturned-while-making-a-reel-four-people-injured-in-the-accident/
Follow for more updates…
Facebook Twitter Instagram YouTube