सद्भावना आवाज़
बलरामपुर।
सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में इंटर हाउस वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के आरंभ में प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंध समिति के निदेशक सुयश कुमार एवं प्रधानाचार्य आसिम रूमी ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता की शुरुआत की औपचारिक घोषणा की। विद्यालय अध्यापक विजय कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय अध्यापक अमन जयसवाल ने मैच में कमेंटेटर की भूमिका अदा की।
इसे भी पढ़े: https://sadbhavnaawaj.com/on-the-occasion-of-national-post-day-children-of-st-xaviers-disney-world-school-visited-the-post-office/

इसे भी पढ़े: https://sadbhavnaawaj.com/ranbir-kapoor-will-live-the-life-of-a-monk-to-become-lord-ram/
निदेशक सुयश कुमार ने ट्यूलिप हाउस के कप्तान उज्जवल एवं लिली हाउस के कप्तान विनायक के साथ खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। इसी क्रम में विद्यालय प्राचार्य आसिम रूमी ने लैवेंडर टीम के कप्तान सिद्धांत एवं ऑर्किड टीम के कप्तान अशरफ के साथ खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका में लईक अंसारी एवं बिजॉय सेनापति ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
इसे भी पढ़े: https://sadbhavnaawaj.com/on-the-occasion-of-national-post-day-children-of-st-xaviers-disney-world-school-visited-the-post-office/

इसे भी पढ़े: https://sadbhavnaawaj.com/ranbir-kapoor-will-live-the-life-of-a-monk-to-become-lord-ram/
वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सेमी फाइनल के प्रथम मैच लैवेंडर एवं ट्यूलिप हाउस के मध्य खेला गया जिसे लैवेंडर ने 25-23,25-15 के साथ जीत लिया। जबकि सांस रोक देने वाले सेमीफाइनल के द्वितीय मैच में लिली हाउस ने ऑर्किड हाउस के साथ मैच खेला जिसमें ऑर्किड हाउस 25 -23,24-25,15-9 से विजई हुई। प्रतियोगिता के फाइनल में लैवेंडर हाउस ने ऑर्किड हाउस को 25-21, 25-15 के साथ हराकर टूर्नामेंट जीता लैवेंडर हाउस विजेता एवं ऑर्किड हाउस उपविजेता रहा। प्रतियोगिता में स्कोरिंग का कार्य यशी सिंह, उम्मे हानिज़, शगुन पांडे और ऋषिका तिवारी ने किया। विजेता एवं उपविजेता टीम को विद्यालय प्रबंध निदेशक सुयश कुमार जी की ओर से बधाइयां दी गई।
इसे भी पढ़े: https://sadbhavnaawaj.com/on-the-occasion-of-national-post-day-children-of-st-xaviers-disney-world-school-visited-the-post-office/

इसे भी पढ़े: https://sadbhavnaawaj.com/ranbir-kapoor-will-live-the-life-of-a-monk-to-become-lord-ram/
विजेता एवं विजेता टीम को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार दिखे सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य आसिम रूमी ने कहा कि खेल हमारे जीवन को एक नया आयाम प्रदान करते हैं विद्यार्थियों के जीवन के सर्वांगीण विकास में खेल का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में विद्यालय समन्वयक राजेश जायसवाल एवं आफक हुसैन के साथ-साथ विजय कुमार वर्मा, अमन जयसवाल, लईक अंसारी, बिजोय सेनापति, मांता घोराइ इत्यादि का विशेष योगदान रहा।
इसे भी पढ़े: https://sadbhavnaawaj.com/on-the-occasion-of-national-post-day-children-of-st-xaviers-disney-world-school-visited-the-post-office/

इसे भी पढ़े: https://sadbhavnaawaj.com/ranbir-kapoor-will-live-the-life-of-a-monk-to-become-lord-ram/
Follow for more updates…