सद्भावना आवाज़
बहराइच
बहराइच में चल रही हड़ताल का असर मंगलवार को पेट्रोल पंप पर भी देखने को मिला। पेट्रोल की कमी बाइक में न हो, इसके लिए भीड़ उमड़ पड़ी। पहले पेट्रोल लेने को लेकर लोगों में बहस भी हुई। सभी को लिमिट में ही पेट्रोल दिया जा रहा है। कई जगह पेट्रोल खत्म होने की भी सूचनाएं आने लगी है।केंद्र सरकार द्वारा वाहन चालकों के लिए नया नियम बनाया गया है। इसका सभी चालक विरोध कर रहे हैं। विरोध लंबा चलने की संभावना दिख रही है।
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/drivers-demonstrated-against-new-law-passengers-upset/
पेट्रोल लेने के लिए काफी भीड़
ऐसे में मालवाहक वाहन भी नहीं चल रहे हैं। रोजमर्रा का काम न प्रभावित हो, इसके लिए शहर और ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपनी बाइक लेकर पेट्रोल पंप पहुंच रहे हैं।लेकिन इन लोगों को मन मुताबिक पेट्रोल नहीं मिल रहा है। कर्मचारियों की ओर से लिमिट में पेट्रोल दिया जा रहा है। मंगलवार को शहर के पानी टंकी, तिकोनी बाग, डिगिहा समेत अन्य स्थानों पर पेट्रोल लेने के लिए काफी भीड़ दिखी। लोग अपने बाइक में पहले पेट्रोल भवरावने को लेकर आतुर दिखे। लोगों के बीच पहले पेट्रोल लेने को लेकर हाय तौबा मचने के साथ तू तू मैं भी हुई।जिला पूर्ति अधिकारी नरेंद्र तिवारी ने बताया कि डीजल और पेट्रोल की कोई दिक्कत नहीं है। सभी को पेट्रोल पंप पर आसानी से ईधन मिल रहा है।
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/drivers-demonstrated-against-new-law-passengers-upset/
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/drivers-demonstrated-against-new-law-passengers-upset/
Follow for more updates…
Facebook Twitter Instagram YouTube