सद्भावना आवाज़
गोंडा।
जहां एक तरफ गोंडा जिले के 25 परीक्षा केंद्रों पर सघन चेकिंग तलाशी लेने के बाद सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा देने की अनुमति दी गई है, तो वहीं दूसरी तरफ जिले के एक परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने आ रहे सभी हिन्दू समुदाय के परीक्षार्थियों के हाथ पर लगे कलावे को काटने के बाद ही परीक्षा देने की अनुमति दी गई है, जबकि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा ऐसा कोई भी दिशा निर्देश नहीं दिया गया था, जिस किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचे। परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों की काटे गए कलावे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिले में हड़कंप मचा हुआ है।
परीक्षा देने से भी वंचित करने की धमकी दी
दरअसल, गोंडा जिले के सर सैयद गर्ल्स इंटर कॉलेज को यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर के परीक्षा केंद्र बनाया गया है। और यहां पर प्रथम पाली में परीक्षा देने आ रहे सभी हिंदू परीक्षार्थियों के हाथों पर लगे कलावे को कटवाया गया है। कलावे को कटवाने के बाद ही परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश की अनुमति दी गई है।परीक्षार्थियों के कटे हुए कलावे और परीक्षार्थियों के काटे जा रहे कलावे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद जिले में हड़कंप मचा हुआ है। कर्नलगंज के रहने वाले बीके सिंह अपने पुत्र उमेश सिंह को लेकर के गोंडा के सर सैयद गर्ल्स इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पहुंचे। जहां पर परीक्षार्थी उमेश सिंह के हाथ पर लगे कलावे को केंद्र व्यवस्थापक द्वारा कटवा दिया गया, विरोध करने पर परीक्षा देने से भी वंचित करने की धमकी दी गई।
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/police-recruitment-exam-will-be-held-at-25-centres-45216-candidates-will-take-the-exam-in-four-shifts/
परीक्षा केंद्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग
वहीं पूरे मामले को लेकर के जब परीक्षार्थी उमेश सिंह के पिता बीके सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा ऐसा कोई भी नियम नहीं दिया गया था कि किसी के धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाया जाए, लेकिन ऐसे केंद्र व्यवस्थापक है और ऐसा परीक्षा केंद्र क्यों बनाया गया, जिसके द्वारा हमारे हिंदू भावनाओं को आहत किया जा रहा है। हम ऐसे केंद्र व्यवस्थापक और ऐसे परीक्षा केंद्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं हम चाहते हैं कि जिला प्रशासन जांच कराई और ऐसा करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त सशक्त कार्रवाई की जाए, क्योंकि हिंदू धर्म की पहचान कलावे से ही होती है।वही जब पूरे मामले को लेकर के गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस तरीके से कोई भी केंद्र व्यवस्थापक किसी भी परीक्षार्थी के साथ नहीं कर सकता है। इस परीक्षा को करने के लिए एक कार्यदायी संस्था को जिम्मेदारी सौंप गई है। उन्हीं लोगों द्वारा परीक्षा कराई जा रही है उनके नोडल अधिकारी से बात करके पूरे मामले की जानकारी ली जा रही है कि परीक्षार्थियों के हाथ पर लगे कलावे को क्यों कटवाया जा रहा है।
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/police-recruitment-exam-will-be-held-at-25-centres-45216-candidates-will-take-the-exam-in-four-shifts/
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/police-recruitment-exam-will-be-held-at-25-centres-45216-candidates-will-take-the-exam-in-four-shifts/
Follow for more updates…
Facebook Twitter Instagram YouTube