सद्भावना आवाज़
बलरामपुर।
बलरामपुर की भारत-नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में मानव तस्करी, देह व्यापार समेत अपराधों को रोकने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें एसएसबी, स्वास्थ्य विभाग, विभिन्न सामाजिक संगठन सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। गोष्ठी में महिलाओं, बच्चों से संबंधित अपराध को रोकने के लिए रणनीति बनाई गई।नोडल अधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में मानव तस्करी, अनैतिक देह व्यापार एवं महिलाओं और बालकों के उत्पीड़न, पाक्सो एक्ट की विवेचना के संबंध में जेडी ने प्रशिक्षण दिया। साथ ही बाल श्रम, भिक्षा वृत्ति, बाल विवाह की रोकथाम के लिए कार्य योजना तैयार की गई।
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/balrampur-first-meeting-held-sohelwa-wildlife-sanctuary-adds-to-the-natural-beauty/
निर्णयों एवं शासनादेशों की जानकारी दी
इस परिप्रेक्ष्य में प्रस्थापित नियमों एवं अधि-नियमों के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए दिशा-निर्देश दिए गए। कार्यशाला में समय-समय पर न्यायालय द्वारा पारित निर्णयों एवं शासनादेशों की जानकारी दी गई।कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग से उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार चौधरी, एसएसबी 9वीं बटालियन के रवि प्रताप वर्मा, सुखदेव वर्मा ग्रामीण बौद्ध कल्याण सेवा संस्थान के, ओमप्रकाश पंचशील समाज कल्याण के, प्रदीप कुमार गुप्ता सीडब्लूसी, संतोष कुमार गुप्ता किशोर न्याय बोर्ड के , लालचंद विश्वकर्मा व भूपेंद्र मिश्रा श्रम विभाग, देवतादीन पांडेय व पप्पू तिवारी भारतीय जन कल्याण सेवा संस्थान, राजेंद्र यादव समाज कल्याण , शुभांक श्रीवास्तव , बाल संरक्षण गृह फिट फैसिलिटी बलरामपुर, प्रदीप कुमार द्विवेदी जिला प्रोबेशन विभाग , कविता पाल वन स्टाफ सेंटर औक जनपद के सभी थानो में नियुक्त बाल कल्याण पुलिस अधिकारी समेत कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।