बलरामपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की परीक्षा के लिए एमपीपी इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र के रूप में निर्धारित किया गया है। परीक्षा केंद्र की सुरक्षा और निगरानी के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।डीआईओएस मृदुला आनंद ने बताया कि परीक्षा पूरी तरह से कड़ी निगरानी में होगी। परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी और हर कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे ताकि परीक्षा की पारदर्शिता बनी रहे।संस्कृत बोर्ड की परीक्षाएं 27 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित की जाएंगी। ये परीक्षाएं पूर्व मध्यमा द्वितीय (हाईस्कूल), उत्तर मध्यमा प्रथम (कक्षा 11) और उत्तर मध्यमा द्वितीय (कक्षा 12) के लिए होंगी। कुल नौ दिनों में परीक्षाएं संपन्न होंगी।
दो पालियों में होगी परीक्षा
परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। पहली पाली में सुबह 08:30 से 11:45 बजे तक पूर्व मध्यमा द्वितीय और उत्तर मध्यमा प्रथम की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पाली में दोपहर 02:00 से 05:15 बजे तक परीक्षा होगी।
167 विद्यार्थी देंगे परीक्षा
इस वर्ष जिले में 167 विद्यार्थी संस्कृत बोर्ड की परीक्षा में भाग लेंगे। परीक्षा केंद्र के लिए विद्यालय को यूपी बोर्ड की तर्ज पर चुना गया है, जिसमें सीसीटीवी कैमरे और वॉयस रिकॉर्डर की व्यवस्था की गई है, जिससे कि परीक्षा की पारदर्शिता को सुनिश्चित किया जा सके।