शुक्रवार को “मैं अटल हूं” फिल्म रिलीज होने वाली है। यह अटल बिहारी वाजपेयी के जीवनी पर आधारित फिल्म है, जो रवि जाधव द्वारा निर्देशित की गई है और ऋषि वीरमनु द्वारा लिखी गई हिंदी फिल्म है। इस फिल्म में मशहूर अभिनेता पंकज त्रिपाठी पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका में हैं। फिल्म का निर्माण विनोद भानुशाली, संदीप सिंह और कमलेश भानुशाली द्वारा भानुशाली स्टूडियो लिमिटेड और लीजेंड स्टूडियो के बैनर तले किया गया है।
भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ देखूंगी “मैं अटल हूं” फिल्म
बलरामपुर जनपद में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पौत्री अंजली मिश्रा जो की कुछ समय से बलरामपुर में ही है के द्वारा 20 जनवरी को नगर के टीटू सिनेमा में 58 लोकसभा श्रावस्ती-बलरामपुर क्षेत्र के समस्त भाजपा पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को यह फिल्म दिखाई जाएगी।
बलरामपुर से था अटल जी को अपार स्नेह : अंजली मिश्रा
फिल्म को देखने हेतु पार्टी स्तर से तथा व्यक्तिगत निमंत्रण दिया जा रहा है। अंजली मिश्रा ने कहा कि “यह मेरी व्यक्तिगत जिम्मेदारी है कि मैं समस्त भाजपा पदाधिकारियों के साथ यह फिल्म देखूँ। अटल बाबा का बलरामपुर के प्रति जो स्नेह व समर्पण फिल्म में दिखाया गया है वह भावुक करने वाला है। अपनी आखिरी साँस तक उन्होंने बलरामपुर को अपने हृदय में बनाए रखा था।वर्तमान की युवा पीढ़ी को यह फिल्म अवश्य देखनी चाहिए जिससे वे अटल जी के कार्यशैली व राष्ट्रभक्ति को जान सकें।”फिल्म को देखने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में फिल्म के निर्माता संदीप सिंह का आगमन भी होगा।