श्रावस्ती में थारू जनजाति की महिलाओं ने अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर घर-घर पहुंच कर श्री राम जन्मभूमि पूजित अक्षत निमंत्रण पत्र और श्री राम जन्मभूमि के चित्र वितरण किया। वहीं श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन घर पर दीप जलाने और मंदिरों को सजाने का भी संदेश दिया गया।
पूजित अक्षत निमंत्रण पत्र
बताते चलें कि 22 जनवरी को श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के दिन घर पर ही दीप जलाएं और मंदिरों को सजाएं, इस संदेश के साथ भारत नेपाल की सीमा के पास गांव भचकाही के मजरा बनकटी में थारू जनजाति की महिलाओं ने अयोध्या में होने वाले प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर श्री राम जन्मभूमि पूजित अक्षत निमंत्रण पत्र और श्री राम जन्मभूमि के चित्र को घर-घर जाकर वितरण किया।
जिसमें जिला प्रवक्ता कर्मवीर राणा की अध्यक्षता में चैती देवी, जानकी देवी एवम सोनावती समेत कई महिलाओं ने घर-घर जाकर अयोध्या में पूजित अक्षत निर्माण अधीन मंदिर का चित्र व निमंत्रण पत्र ग्रामीणों को वितरण किया।साथ ही निमंत्रण पत्र के साथ ग्रामीणों को बताया गया कि भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन घर पर ही दीप जलाएं। गांव के अपने मंदिरों को भव्य रूप से सजाएं और पूजा पाठ कीर्तन की व्यवस्था करें। वहीं जय श्री राम के जयकारों से थारू जनजाति बहुल गांव बनकटी गूंज उठा।