दिसंबर के दूसरे पखवाड़े के साथ ठंड का प्रकोप तेज हो गया है। तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे गलन बढ़ती जा रही है। हालांकि दोपहर में हल्की धूप से राहत जरूर मिलती है, लेकिन सुबह और शाम कोहरा व गलन लोगों को परेशान कर रही है। ठंड से बचने के लिए बाजारों में इलेक्ट्रिक उपकरणों की मांग बढ़ गई है।मंगलवार की सुबह हल्का कोहरा छाया रहा और ठंड का एहसास तेज था। सुबह करीब नौ बजे के बाद सूर्यदेव के दर्शन हुए, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली। हालांकि, शाम होते ही फिर से धुंध और गलन बढ़ गई। सोमवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
ठंड से राहत के लिए इलेक्ट्रिक उपकरणों की बढ़ी मांग
ठंड बढ़ते ही शहरवासियों ने गर्म रखने वाले इलेक्ट्रिक उपकरणों की खरीदारी शुरू कर दी है। गर्म केतली, गीजर, सन हीटर, हैलोजन हीटर और ब्लोअर की मांग बढ़ रही है। बहराइच मार्ग स्थित इलेक्ट्रिक उपकरणों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है।
गर्म केतली और गीजर की बिक्री में इजाफा
स्थानीय दुकानदार वैभव अग्रवाल ने बताया कि पानी गर्म करने के लिए गर्म केतली की बिक्री में काफी इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा, “ठंड में गर्म पानी का सेवन स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है, इसलिए लोग गर्म केतली खूब खरीद रहे हैं।” इसके अलावा गीजर की भी जबरदस्त मांग है।
हीटर और ब्लोअर की डिमांड भी बढ़ी
ठंड से राहत के लिए ब्लोअर, हीटर और सन हीटर की भी जमकर खरीदारी हो रही है। दुकानदारों का कहना है कि गलन से बचाव के लिए इन उपकरणों की मांग हर साल दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में बढ़ जाती है। इस बार भी लोग अपनी जरूरतों के अनुसार इन उपकरणों को खरीद रहे हैं।
बाजारों में भीड़ से बढ़ी रौनक
ठंड से बचने के लिए लोग अपने घरों में इन उपकरणों का उपयोग कर रहे हैं। इससे बाजारों में रौनक बढ़ गई है। इलेक्ट्रिक सामानों की दुकानों पर ग्राहकों की आवाजाही बनी हुई है।
स्वास्थ्य के लिए ठंड से बचाव जरूरी
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार ठंड के मौसम में गर्म पानी पीना और शरीर को गर्म रखना बेहद जरूरी है। इलेक्ट्रिक उपकरण जैसे हीटर और ब्लोअर ठंड से राहत दिलाने में मददगार साबित हो रहे हैं।