गुरुवार को नमो ड्रोन दीदी कार्यक्रम के तहत महिलाओं को ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण देने के लिए जिला प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक की अध्यक्षता डीएम पवन अग्रवाल ने की, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को कृषि क्षेत्र में ड्रोन के उपयोग के माध्यम से स्थाई रोजगार मुहैया कराना था।बैठक में डीएम पवन अग्रवाल ने बताया कि नमो ड्रोन दीदी योजना के अंतर्गत महिलाओं को ड्रोन उड़ाने के प्रशिक्षण के साथ-साथ उन्हें कृषि कार्यों में सहायक बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्वयं सहायता समूहों का चयन और प्रशिक्षण में तेजी लानी चाहिए ताकि अधिक से अधिक महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकें। इसके साथ ही उन्होंने इस योजना के तहत कृषि कार्यों में ड्रोन के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया।
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का किया जाएगा प्रयास
नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत महिलाओं को ड्रोन के माध्यम से तरल उर्वरकों और कीटनाशकों का छिड़काव करने की सुविधा मिलेगी, जिससे कृषि क्षेत्र में उन्नति की संभावनाएं बढ़ेंगी। इसके अलावा, महिलाओं को ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण देने से उन्हें स्थाई रोजगार भी मिलेगा। इस पहल से न केवल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जाएगा, बल्कि कृषि कार्यों को भी आसान और प्रभावी बनाने में मदद मिलेगी।
आवश्यक कदम उठाने पर दिया जोर
बैठक में जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, डीसी एनआरएलएम, उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे। सभी ने इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक कदम उठाने पर जोर दिया।